दिल्ली से बागेश्वर धाम कैसे जाएं, Delhi To Bageshwar Dham By Train
दिल्ली से ट्रेन द्वारा बागेश्वर धाम जाने की पूरी जानकारी
दिल्ली से बागेश्वर धाम कैसे जाएं
Delhi se Bageshwar Dham kaise pahuche
दिल्ली से बागेश्वर धाम कैसे जाएं, यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें दिल्ली से बागेश्वर धाम जाने के लिए जो सबसे अच्छा साधन रहेगा वह है ट्रेन, delhi to bageshwar dham by train जाने पर आपको दो फायदे रहेंगे पहला ट्रेन में आप का खर्च कम आएगा और दूसरा आपको सोने के लिए बर्थ भी मिल जाएगी और साथ ही वॉशरूम की सुविधा भी, इसके अलावा आप Bageshwar Dham बस और हवाई जहाज के द्वारा भी जा सकते हैं, जहां हवाई जहाज से आपका खर्च अधिक लगेगा और वहीं पर बस मे आपको वह सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी जो आपको ट्रेन में मिल जांती हैं, तो इस आर्टिकल में आपको यह सब कुछ जानने को मिलेगा कि आप दिल्ली से बागेश्वर धाम ट्रेन द्वारा आसानी से कैसे पहुंच सकते हैं, मैं खुद भी दिल्ली में ही रहता हूं और मैं भी ठीक इसी प्रकार से दिल्ली से बागेश्वर धाम तक गया था, लेकिन उससे पहले आपको बागेश्वर धाम के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है, तो चलिए पहले आपको बागेश्वर धाम के बारे में कुछ जानकारी दे देते हैं।
बागेश्वर बालाजी की कृपा आपके ऊपर सदा ही बनी रहे
Bageshwar dham ki jankari in hindi
बागेश्वर धाम भारत के एक राज्य मध्य प्रदेश के गड़ा गांव में स्थित है, गड़ा गांव मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के अंतर्गत आता है, बागेश्वर धाम बालाजी का यानी कि श्री हनुमान जी का सुप्रसिद्ध एवं पौराणिक सिद्ध मंदिर है, यहां के बारे में कहा जाता है कि यहां पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है, सच्चे दिल से और भक्ति भाव से आप हनुमान जी से जो भी प्रार्थना करेंगे वह यहां पर जरूर स्वीकार होती है, यहां के संचालक श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज जी हैं जिनकी चर्चा आज पूरे भारत में ही नहीं पूरे विश्व में होती है, महाराज जी कथा वाचक तो हैं ही साथ ही उनके द्वारा यहां पर एक दरबार भी लगाया जाता है, वर्षो तपस्या करके उन्होंने कुछ ऐसी सिद्धियां प्राप्त की हैं, जिनके द्वारा वो लोगों की हर प्रकार की समस्या का निदान कर देते हैं, यदि कोई भी व्यक्ति इस दरबार में अपनी समस्या लेकर जाता है तो महाराज जी उस व्यक्ति के बोलने से पहले ही उसकी समस्या को एक पर्ची पर लिख देते हैं और साथ ही उसकी परेशानी का हल बताकर उसकी समस्या के निदान का आशीर्वाद भी देते हैं।
उपरोक्त मंत्र बागेश्वर बालाजी का मंत्र है इस मंत्र का उच्चारण रोजाना करें
चलिए अब बात करते है ट्रेन द्वारा बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको कौन से स्टेशन पर उतरना होगा
Delhi to Bageshwar dham mp Chhatarpur by train
बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए आप दो रेलवे स्टेशनों पर उतर सकते हैं, जिनमें पहला स्टेशन आता है, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर और दूसरे स्टेशन का नाम है खजुराहो, जब आप दिल्ली की तरफ से जाएंगे तो पहले महाराजा छत्रसाल स्टेशन आएगा उसके बाद खजुराहो का स्टेशन आता है, और अगर दोनों ही स्टेशनों से धाम की दूरी की बात करें तो
महाराजा छत्रसाल स्टेशन से धाम की दूरी है लगभग 25 किलोमीटर
chhatarpur railway station code 'MCSC'
खजुराहो रेलवे स्टेशन से धाम की दूरी है लगभग
22 किलोमीटर के आसपास
khajuraho railway station code 'KURJ'
लगभग दोनों ही स्टेशनों से बागेश्वर धाम तक पहुंचने में बराबर ही समय लगता है, तो बेहतर रहेगा आप महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर पर ही उतर जाएं, दोनों ही स्टेशनों से आपको धाम पर जाने के लिए बैटरी रिक्शा और कुछ ऑटो रिक्शा वगैराह स्टेशन के बाहर ही बड़े आराम से मिल जाएंगे
वर्तमान समय में छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम तक का बैटरी रिक्शा व ऑटो रिक्शा का किराया प्रति व्यक्ति लगभग ₹50 है।
चलिए अब बात करते हैं वहां तक जाने वाली ट्रेन के बारे में, वर्तमान समय में दिल्ली से एक ही ट्रेन है जो वहां तक सीधा जाती है, यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलती है।
delhi se bageshwar dham kaun si train jaati hai
new delhi to bageshwar dham mp train
Geeta jayanti express
11842 KKDE KURJ EXP
Kurukshetra to Khajuraho express
यह ट्रेन कुरुक्षेत्र से चलकर खजुराहो तक जाती है, यह ट्रेन छतरपुर स्टेशन पर भी रूकती है, यह ट्रेन दिल्ली के 3 स्टेशनों पर रूकती है
delhi to bageshwar dham train time table
1 - Sabji Mandi railway station - 5:30 pm
2 - New Delhi railway station - 6:20 pm
3 - Hazrat Nizamuddin station - 6:33 pm
सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन से इसका चलने का समय है शाम को 5:30 पर, उसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इसका चलने का समय है शाम को 6:20 पर, उसके बाद यह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शाम को 6:33 पर चलती है,और लगभग अपनी 12 घंटे की यात्रा को पूरा करते हुए अगले दिन सुबह 6:06 पर यह महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर पर पहुंच जाती है, उसके बाद यह खजुराहो स्टेशन पर जो कि इसका आखिरी स्टेशन है वहां पर सुबह 8:00 बजे के लगभग पहुंचती है
1 - Maharaja chhatrasal station - 6:06am
2 - Khajuraho railway station - 8:00am
इस ट्रेन के किराए की बात करें तो दिल्ली से छतरपुर तक का सामान्य स्लीपर का किराया लगभग ₹360 प्रति व्यक्ति है
delhi to bageshwar dham train ticket price
Sleeper - 360 rs. Per Person
3Ac - 970 rs. Per Person
2Ac - 1380 rs. Per Person
1Ac - 2310 rs. Per Person
और अगर दिल्ली से खजुराहो तक के ट्रेन के किराए की बात करें तो वहां तक का किराया लगभग ₹370 प्रति व्यक्ति है
Sleeper - 370 rs. Per Person
3Ac - 1000 rs. Per Person
2Ac - 1430 rs. Per Person
1Ac - 2385 rs. Per Person
(किराया वर्तमान समय का बताया गया है भविष्य में किराए में फेर-बदल हो सकता है, रेलवे का सर्विस चार्ज अलग हो सकता है)
इसके अलावा अगर आप चाहें तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाकर जनरल का टिकट भी बुक करवा सकते हैं जो कि बड़े आराम से आपको हाथों-हाथ स्टेशन पर ही मिल जाता है जिसके लिए आप को पहले से बुकिंग करवाने की कोई आवश्यकता नहीं होती, लेकिन पूरी रात की यात्रा है तो आपको स्लीपर कोच का टिकट ही बुक करवा लेना ठीक रहेगा।
General Ticket - 210 rs. Per Person
ध्यान रखें कि हर ट्रेन के आगे और पीछे 2-2 डिब्बे जनरल कोच के लगाए जाते हैं, आप कम खर्च में इनमें भी यात्रा कर सकते हैं लेकिन इनमें सीट मिलने की कोई गारंटी नहीं रहती क्योंकि अधिकतर इन डिब्बों में भीड़ बहुत रहती है।
स्टेशन पर उतरने के बाद लगभग 1 घंटे का समय लगता है बागेश्वर धाम तक पहुंचने में, धाम पर पहुंचने के बाद आप आराम से बालाजी के दर्शन करें उसके बाद वहां के बाजार में आप कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं, वहां के बाजार में आपको कुछ प्रसाद की दुकानें और नाश्ता इत्यादि करने के लिए होटल वा ढाबे भी मिल जाएंगे
Delhi se Bageshwar Dham ki doori
दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 600 किलोमीटर के आसपास है।
तो चलिए अब वापसी की ट्रेन के बारे में भी बात करते हैं जो कि खजुराहो के रेलवे स्टेशन से शाम को 6:35 पर चलती है।
Bageshwar Dham se delhi kaise jaen
खजुराहो से दिल्ली तक वापसी आने वाली ट्रेन की जानकारी नीचे दी गई है
Geeta jayanti express
11841 KURJ KKDE EXP
Khajuraho to kurukshetra exp
यह ट्रेन खजुराहो से चलकर कुरुक्षेत्र तक जाती है, यह वही ट्रेन है जो कुरुक्षेत्र से खजुराहो तक सुबह में आती है शाम में यही ट्रेन वापसी के लिए रवाना हो जाती है, वापसी की ट्रेन भी दिल्ली के तीनों ही स्टेशन पर रूकती है। शाम को खजुराहो से लगभग 6:35 पर यह ट्रेन चलने के बाद अगले दिन सुबह 8:00 बजे के आसपास दिल्ली पहुंच जाती है। और अगर इस ट्रेन के किराए की बात करें तो ट्रेन का किराया दिल्ली से खजुराहो जाने वाली ट्रेन के समान ही है, यानी कि दोनों तरफ का किराया बिलकुल एक जैसा ही है।
Khajuraho to Delhi train time table
Khajuraho - 6:35 pm ट्रेन चलने का समय
Chhatarpur - 7:03 pm ट्रेन चलने का समय
ट्रेन के दिल्ली पहुंचने का समय
1 - Hazrat Nizamuddin station - 8:12am
2 - New Delhi railway station - 8:45am
3 - Sabji mandi railway station - 9:14am
यदि आप दिल्ली से बागेश्वर धाम यात्रा का पूरा वीडियो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिखाए गए इस वीडियो को क्लिक करके देख सकते हैं इस वीडियो में आपको पूरी लाइव यात्रा दिखाई गई है दिल्ली से बागेश्वर धाम कैसे जाएं
YouTube पर डाले गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, इस वीडियो को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है।
वीडियो देखने के लिए कृपया इस लिंक को दबाए
उम्मीद करते हैं दोस्तों इस ब्लॉग में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि भूलवश इसमें कुछ भी बताना रह गया हो या बागेश्वर धाम जाने को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में हमारे से वह सवाल पूछ सकते हैं।
इसी के साथ दोस्तों जय श्री बागेश्वर बालाजी, जय श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज की, जय श्री बागेश्वर धाम
यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया जय श्री बागेश्वर बालाजी का एक जयकारा कमेंट सेक्शन में जरूर लगाएं, हो सकता है वहां जाने से पहले ही बालाजी महाराज आपकी पुकार इस कमेंट के द्वारा ही सुन ले
बागेश्वर बालाजी की कृपा आपके ऊपर सदा ही बनी रहे
बागेश्वर धाम की अर्जी कैसे लगाई जाती है नीचे दिए गए लिंक को दबाकर आप उसका वीडियो भी देख सकते हैं।
YouTube Video
11842 Geeta jayanti express train full route and time table
कुरुक्षेत्र से चलने वाली ट्रेन की स्टेशनो पर पहुंचने की समय सारणी
1Kurukshetra Jn First 15.10
2 Nilokheri 15.19
3 Karnal 15.34
4 Panipat Jn 16.00
5 Samalkha 16.15
6 Sonipat 16.51
7 Subzi Mandi 17.30
8 New Delhi (RL) 18.05
9 Hazrat Nizamuddin 18.31
10 Faridabad 18.52
11 Palwal 19.26
12 Hodal 19.49
13 Kosi Kalan 20.02
14 Chata 20.15
15 Mathura Jn 20.40
16 Agra Cantt (RL) 21.35
17 Dhaulpur 22.43
18 Gwalior Jn 00.18
19 Virangana Lakshmibai(Jhanshi) 02.05
20 Lalitpur 03.45
21 Udaipura 04.31
22 Tikamgarh 04.50
23 Khargapur 05.23
24 Ishanagar 05.44
25 Chhatarpur 06.06
26 Khajuraho 08.00 Last
Bageshwar dham Google Maps
https://maps.app.goo.gl/Hb1YqmUDpBs3JFoT6
FAQ about -
Delhi to Bageshwar Dham
Conclusion- Delhi to Bageshwar Dham by train
Comments
Post a Comment
अपने इष्ट का एक जयकारा कमेंट सेक्शन में जरूर लगाएं उनकी कृपा आपके ऊपर सदा ही बनी रहेगी