दिल्ली से खाटू श्याम जी कैसे जाएं / Delhi to Khatu Shyam by train

 दिल्ली से खाटूश्यामजी कैसे जाएं / Delhi to Khatu Shyam by train


दिल्ली से ट्रेन द्वारा खाटू श्याम जी जाने की पूरी जानकारी


Delhi se Khatu Shyam ji kaise pahunche


अगर आप दिल्ली से खाटूश्यामजी जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में आपको खाटू श्याम जी जाने की पूरी जानकारी दी गई है।


Khatu Shyam Ji image HD

How to reach Khatu Shyam ji from delhi


दिल्ली से खाटूश्यामजी कैसे जाएं,दिल्ली से खाटू श्याम जी जाना बहुत ही आसान है खाटूश्यामजी जाने के लिए जो सबसे अच्छा साधन है वह है ट्रेन क्योंकि दिल्ली से खाटू श्याम जी के लिए बहुत सारी ट्रेनें चलती हैं जिनकी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलेगी Delhi to Khatu Shyam Rajasthan by train जाने पर आपको दो फायदे रहेंगे पहला ट्रेन में आप का खर्च कम आएगा और दूसरा अगर आप रात की यात्रा करते हैं तो आपको सोने के लिए बर्थ भी मिल जाएगी और साथ ही वॉशरूम की सुविधा भी, इसके अलावा आप Khatu Shyam Ji बस और हवाई जहाज के द्वारा भी जा सकते हैं, जहां हवाई जहाज से आपका खर्च अधिक लगेगा और वहीं पर बस मे आपको वह सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी जो आपको ट्रेन में मिल जाती हैं।

Railway station near Khatu Shyam Ji

खाटू श्याम जी के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन का नाम है रींगस
Ringas railway station code "RGS"
 
Ringas Junction hd



Rings to Khatu Shyam distance

खाटू श्याम जी मंदिर से रींगस रेलवे स्टेशन की दूरी है लगभग 20 किलोमीटर, रींगस रेलवे स्टेशन से खाटूश्यामजी मंदिर तक जाने के लिए आपको ऑटो की सुविधा मिलती है, जो कि आपको रेलवे स्टेशन से बाहर आते ही मिल जाएंगे, ऑटो से लगभग 1 घंटे का समय लगता है खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचने तक, और अगर बात की जाए ऑटो के किराए की तो ऑटो वाले प्रति सवारी 50₹ चार्ज करते हैं।

मैं अक्सर दिल्ली से खाटूश्यामजी जाता रहता हूं, और अधिकतर मैं ट्रेन द्वारा ही खाटूश्यामजी जाता हूं क्योंकि ट्रेन से एक तो समय कम लगता है और ज्यादा थकावट भी नहीं होती

चलिए बात करते हैं दिल्ली से रींगस (खाटू श्याम जी) जाने वाली सभी ट्रेनों के बारे में

Delhi to Khatu Shyam train information
Delhi to Khatu Shyam train time table

1 (22452) चंडीगढ़ बांद्रा सु.फा. एक्स (सुबह की ट्रेन)
    दिल्ली कैंट - 10:07am (चलने का समय)
    रींगस - 1:19pm (पहुंचने का समय)

2 (22950) दिल्ली बांद्रा सु.फा. एक्स (दोपहर की ट्रेन)
    सराय रोहिल्ला - 4:15pm (चलने का समय)
    दिल्ली कैंट - 4:30pm (चलने का समय)
    रींगस - 7:39pm (पहुंचने का समय)

3 (12066) अजमेर जन शताब्दी एक्स (दोपहर की ट्रेन)
    सराय रोहिल्ला - 4:15pm (चलने का समय)
    दिल्ली कैंट - 4:30pm (चलने का समय)
    रींगस - 7:39pm (पहुंचने का समय)

4 (20473) चेतक एक्सप्रेस (रात की ट्रेन)
    सराय रोहिल्ला - 7:35pm (चलने का समय)
    दिल्ली कैंट - 7:52pm (चलने का समय)
    रींगस - 11:15pm (पहुंचने का समय)

5 (14021) सैनिक एक्सप्रेस (रात की ट्रेन)
    पुरानी दिल्ली - 11:30pm (चलने का समय)
    दिल्ली कैंट -12:05pm (चलने का समय)
    रींगस - 6:43am (पहुंचने का समय)

Delhi to Khatu Shyam train ticket price

दिल्ली से रींगस तक के ट्रेन के किराए की बात की जाए तो लगभग प्रति व्यक्ति 225₹ स्लीपर का किराया है

Sleeper - 205₹ to 225₹ (Per Person)
3A - 555₹ to 610₹ (Per Person)
2A - 760₹ to 865₹ (Per Person)
1A - 1255₹ (Per Person)

(किराया वर्तमान समय का बताया गया है भविष्य में किराए में फेरबदल हो सकता है, रेलवे का सर्विस चार्ज अलग से हो सकता है)

Delhi to Khatu Shyam best train

इनमें से (12066) अजमेर जनशताब्दी ट्रेन सेकंड सीटिंग की ट्रेन है यह पूरी ट्रेन बैठकर जाने के लिए है इस ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं है इस ट्रेन के किराए की बात की जाए तो इसमें बैठकर जाने का किराया है।

2s - 135₹ (per person)
CC - 450₹  (Ac coach) (per person)

ध्यान रखें कि हर ट्रेन के आगे और पीछे 2-2 डिब्बे जनरल कोच के लगाए जाते हैं, आप कम खर्च में इनमें भी यात्रा कर सकते हैं लेकिन इनमें सीट मिलने की कोई गारंटी नहीं रहती क्योंकि अधिकतर इन डिब्बों में भीड़ बहुत रहती है, इन डिब्बों में सिर्फ बैठने की सीट होती है सोने के लिए स्लीपर कोच नहीं होता।

Delhi to Khatu Shyam general coach ticket price

General Ticket - 135₹ (per person)

Delhi to Khatu Shyam Ji distance

दिल्ली से खाटू श्यामजी की दूरी की बात की जाए तो दिल्ली से खाटू श्याम जी लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर है।

Information about Khatu Shyam Ji temple

Khatu Shyam ji


श्री खाटू श्याम राजस्थान राज्य के सीकर जिले में एक प्रसिद्ध कस्बा है, जहाँ पर बाबा श्याम का विश्व विख्यात मंदिर है। ये मंदिर करीब 1000 साल पुराना है जिसे 1720 में अभय सिंह जी द्वारा मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया था, इस मंदिर में भीम के पौत्र और घटोत्कच के तीनों पुत्रों में से ज्येष्ठ पुत्र बर्बरीक के सिर की पूजा होती है। जबकि बर्बरीक के धड़ की पूजा हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव स्याहड़वा में होती है।
मान्यता है कि यहां पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सच्चे दिल से मांगी गई मनोकामना श्री खाटू श्याम जी जरूर पूरी करते हैं, यहां पर आने वाला कोई भी व्यक्ति कभी खाली हाथ लौट कर वापस नहीं जाता, जो भी व्यक्ति सब जगह से हार कर खाटू श्याम जी की शरण में आता है उसकी हार को जीत में बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता, इसलिए खाटू श्याम जी को हारे का सहारा बोला जाता है।
महाभारत के युद्ध में बर्बरीक ने यानी कि खाटू श्याम जी ने अपनी माता जी को वचन दिया था कि जो भी युद्ध में हार रहा होगा वह उसी का साथ देंगे

मेरा मानना यह है कि हर व्यक्ति को कम से कम एक बार तो खाटूश्यामजी जरूर जाना चाहिए क्योंकि वहां जाने वाले भक्तों की बहुत सी कठिनाइयां जीवन से खत्म हो जाती है।

अगर आप दिल्ली से खाटू श्याम जी यात्रा का पूरा वीडियो देखना चाहते हैं जो कि मैंने अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान बनाया था जिसमें कि मैंने दिल्ली से लेकर खाटूश्यामजी तक की पूरी यात्रा दिखाई है तो आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं।
Arrow sign
दिल्ली से खाटू श्याम जी यात्रा ट्रेन द्वारा/Delhi to Khatu Shyam by train

YouTube पर डाले गए इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया है इस वीडियो को देखने पर आप को पूरी तरह से समझ आ जाएगा कि आप दिल्ली से खाटू श्याम जी ट्रेन द्वारा किस प्रकार जा सकते हैं।

Khatu Shyam Ji to Delhi train information

तो चलिए बात करते हैं खाटूश्यामजी (रींगस) से वापसी दिल्ली आने वाली ट्रेनों के बारे में

खाटूश्यामजी से वापसी दिल्ली आने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी

1 (22451) बांद्रा चंडीगढ़ सु.फा. एक्स (सुबह की ट्रेन)
    रींगस - 6:21am (चलने का समय)
    दिल्ली कैंट - 10:18am (पहुंचने का समय)

2 (22949) बांद्रा दिल्ली सुपरफास्ट एक्स (सुबह की ट्रेन)
    रींगस - 7:05am (चलने का समय)
    दिल्ली कैंट - 11:03am (पहुंचने का समय)
    सराय रोहिल्ला - 11:35am (पहुंचने का समय)

3 (12065) दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस (सुबह की ट्रेन)
    रींगस - 7:53am (चलने का समय)
    दिल्ली कैंट - 11:03am (पहुंचने का समय)
    सराय रोहिल्ला - 11:35am (पहुंचने का समय)
 
4 (19701) सैनिक एक्सप्रेस (रात की ट्रेन)
    रींगस - 7:45pm (चलने का समय)
    दिल्ली कैंट - 5:03am (पहुंचने का समय)
    पुरानी दिल्ली - 6:00am (पहुंचने का समय)

5 (20474) चेतक एक्सप्रेस (रात की ट्रेन)
    रींगस - 12:51am (चलने का समय)
    दिल्ली कैंट - 4:33am (पहुंचने का समय)
    सराय रोहिल्ला - 5:05am (पहुंचने का समय)

और अगर वापसी के ट्रेन के किराए की बात की जाए तो ट्रेन का किराया दिल्ली से खाटू श्याम जी जाने वाली ट्रेनों के किराए जितना ही है।

नीचे दिए गए इस लिंक को दबाकर आप दिल्ली से खाटू श्याम जी जाने वाली सभी ट्रेनों का वीडियो भी देख सकते हैं

नीचे दिए गए इस लिंक को दबाकर खाटूश्यामजी से वापसी दिल्ली सभी ट्रेनों की जानकारी का वीडियो देख सकते हैं।

उम्मीद करते हैं दोस्तों इस ब्लॉग में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि भूलवश इसमें कुछ भी बताना रह गया हो या खाटू श्याम जी जाने को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में हमारे से वह सवाल पूछ सकते हैं।

इसी के साथ दोस्तों जय श्री खाटू श्याम जी, हारे के सहारे की जय, बाबा श्याम प्यारे की जय, खाटू नरेश की जय

यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया जय श्री खाटू श्याम जी का एक जयकारा कमेंट सेक्शन में जरूर लगाएं, हो सकता है वहां जाने से पहले ही खाटू श्याम बाबा आपकी पुकार इस कमेंट के द्वारा ही सुन ले


FAQ About - Khatu Shyam Ji

प्रश्न - दिल्ली से खाटूश्यामजी तक कितनी ट्रेनें जाती है?
उत्तर - दिल्ली से खाटूश्यामजी तक लगभग 5 ट्रेनें जाती है।

प्रश्न - दिल्ली से खाटू श्याम जी जाने के लिए सबसे अच्छा साधन कौन सा है?
उत्तर - दिल्ली से खाटू श्याम जी जाने के लिए सबसे अच्छा साधन ट्रेन है।

प्रश्न - दिल्ली से खाटू श्यामजी की दूरी कितनी है?
उत्तर - दिल्ली से खाटू श्यामजी की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है।

प्रश्न - दिल्ली से खाटू श्याम जी जाने का सबसे अच्छा समय कौन-सा है?
उत्तर - वैसे तो आप खाटूश्यामजी पूरे वर्ष में कभी भी जा सकते हैं लेकिन सर्दियों के समय में वहां जाना बेहतर रहेगा क्योंकि गर्मियों में राजस्थान में गर्मी बहुत ही अधिक होती है।

प्रश्न - खाटूश्यामजी में किस भगवान की पूजा होती है?
उत्तर - खाटूश्यामजी में घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक के मुख की पूजा होती है जिन्हें भगवान श्री कृष्ण ने श्री श्याम नाम देकर यह वरदान दिया था कि कलयुग में तुम मेरे नाम से जाने जाओगे और तुम्हारे दर पर आने वाला कोई भी हारा हुआ व्यक्ति खाली हाथ नहीं जाएगा।

Conclusion - Delhi to Khatu Shyam by train

Comments

Popular posts from this blog

दिल्ली से बागेश्वर धाम कैसे जाएं, Delhi To Bageshwar Dham By Train

दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी कैसे जाएं/Delhi to Mehandipur Balaji distance